Breaking News

साकेत महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

– एनसीसी कैडेट्स, नेवल विंग, सेंट जॉन एम्बुलेंस व रोवर्स एंड रेंजर्स के द्वारा पेश किया गया गार्ड ऑफ ऑनर

अयोध्या। का. सु. साकेत महाविद्यालय में 76वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद प्राचार्य प्रो. सिंह को कैप्टेन डॉ. मनीष सिंह, सब-लेफ्टिनेंट प्रो. अशोक कुमार मिश्र, प्रो. मिर्ज़ा शहाब शाह, डॉ. अखिलेश और मनोज वर्मा की उपस्थिति में एनसीसी कैडेट्स, नेवल विंग, सेंट जॉन एम्बुलेंस और रोवर्स एंड रेंजर्स के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इसके बाद भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जैशराज शुक्ल द्वारा उच्च शिक्षा निदेशक डॉ० अमित भारद्वाज द्वारा 76वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय को भेजे गए संदेश का वाचन किया गया।

मुख्य समरोह के अन्तर्गत डॉ० रीमा द्वारा निर्देशित और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों अरुणिमा, प्रिया, एकता, प्रशान्त, अवनीश, आकांक्षा, तनु, खुशबू और अवनीश यादव द्वारा ’अवध की महक परी’ नाटक का मंचन किया गया जिसमें बेग़म हज़रत महल के संघर्ष को बड़े रोमांचकारी ढंग से याद किया गया। संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा ’चंदन है इस देश की माटी’ का समूह गान किया गया। इसके बाद डॉ० अखिलेश और डॉ० ऋचा पाठक के निर्देशन में गोरखा नृत्य- ’खुखरी’ प्रस्तुत किया गया जिसमें हर्ष, मुज़ाहिद, एहतेशाम, पवन शुभांकर, उमेश और अक्षय ने प्रतिभाग किया। छात्रा दिव्या शुक्ला द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पर आधारित वीर रस की कविता का पाठ किया गया।

उल्लेखनीय है कि आजादी के हीरक जयन्ती के परिप्रेक्ष्य में पूरे साल भर चलने वाले आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत महाविद्यालय में आजादी से सम्बन्धित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे महाविद्यालय को तिरंगे से सजाया गया है और तिरंगा यात्रायें निकाली जा रही हैं। मुख्य अतिथियों, भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ० कृष्ण गोपाल द्विवेदी और सैन्य विज्ञान के पूर्व प्राध्यापक डॉ० ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने साकेत से जुड़ी हुई अपनी स्मृतियाँ साझा कीं। प्राचार्य प्रो० सिंह ने अपने सम्बोधन में साधन सम्पन्न और साधनों की विपन्नता में जी रहे लोगों के बीच बढ़ती खाई, बढ़ते भ्रष्टाचार, अवसरों की असमानता, साम्प्रदायिकता, आर्थिक गुलामी आदि समस्याओं को आजाद भारत के लिए गम्भीर खतरा बताया और कहा कि बिना इन सब से मुक्ति के हम सही मायनों में आजाद नहीं हो सकते।

इस अवसर पर सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय की पत्रिका ’साकेत सुधा’ का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० अशोक कुमार मिश्र को गांधी शताब्दी स्मारक महाविद्यालय, कोयलसा आज़मगढ़ और प्रो० मंजूषा मिश्रा को राजामोहन गर्ल्स पीजी कॉलेज, अयोध्या के प्राचार्य पद पर चयनित होने के लिए सम्मानित किया गया। लाल किले पर गणतन्त्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुके कैडेट चन्दन यादव और भारतीय सेना में कमीशन पाये और वर्तमान में एनडीए खड़गवासला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महाविद्यालय के छात्र द्रोण त्रिपाठी को भी प्राचार्य प्रो० सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के पुरा छात्र और आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय, बभनान, गोण्डा के पूर्व प्राचार्य प्रो० विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा महाविद्यालय स्थापना दिवस पर अपनी माँ स्व० सत्यवती देवी की स्मृति में घोषित साढ़े पाँच-साढ़े पाँच हजार का पुरस्कार प्राचार्य प्रो० सिंह द्वारा महाविद्यालय में कला संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा हिमांशी आलोक और एमए भूगोल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा मानसी सिंह को प्रदान किया गया। इसी प्रकार स्व० महेन्द्र सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष सर्वश्रेष्ठ रोवर्स और रेंजर्स को 5000 रुपये देने की घोषणा के साथ ध्रुव कुमार अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ रोवर और अंशिका सिंह को सर्वश्रेष्ठ रेंजर का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों आस्था, श्वेता और प्रियंका को भी प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन प्रो० मंजूषा मिश्रा, प्रो० आशुतोष सिंह, डॉ० अखिलेश और डॉ० सुमधुर शास्त्री ने किया। अन्त में सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्रों में मिष्ठान का वितरण किया गया।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी शिकायतें

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.