रील की दिल्लगी बढ़ा रही यौन-फंतासी : डा. आलोक मनदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-शादीशुदा व बुजुर्ग भी हैं रील-फैंट्सी से आसक्त, फैंट्सी-वर्ल्ड की आसक्ति से रहें सजग

अयोध्या। सोशल मीडिया की रील अब सेक्सुअल-फैंट्सी ऑब्सेशन-एसएफओ यानी कामुक-कल्पना आसक्ति बनती जा रही है। इसके शिकार लोग सोशल-मीडिया के यौनोत्तेजक-रील्स से आसक्त होकर कामुक-फन्तासी या सेक्सुअल डे-ड्रीमिंग के शिकार हो वास्तविक जीवन के रोमांच व आनंद से दूर होते जा रहे हैं और रील्स को देख व कमेंट आदि से आभासी आनंद प्राप्त कर रहे हैं ।

इतना ही नही, रील-एक्टर से पहुंच बनाने से लेकर इंटीमेट होने तक का जूनून ऑनलाइन ऑडियो-विजुअल चैटिंग या सेक्स्टिंग के रूप मे दिख रहा है। यह लत अविवाहित लोगों तक ही सीमित न होकर शादीशुदा लोगों में भी दिख रही है। रील-जनित सेक्सुअल-फैंट्सी की दखल दाम्पत्य-जीवन में भी दिख रही है, क्योंकि रील की चकाचौंध में दाम्पत्य-यौनानंद बोरिंग, मोनोटोनस व उबाऊ नज़र आने लगता है। वैसे भी मैरिटल-रिलेशनशिप में धीरे-धीरे यौनाकर्षण स्थाई सुरक्षा और कंफर्ट में बदलने लगती है तथा यौनानंद-रसायन डोपामिन कम तथा आत्मीयता-हार्मोन ऑक्सीटोसिन का लेवल बढ़ता है।

युगल या एकल बुजर्ग भी इस लत से ग्रसित हो मनोशारीरिक समस्याओं व सामाजिक उपहास के पात्र बन रहे हैं। फैंट्सी-वर्ल्ड मे गोता लगाने से रिवॉर्ड-हार्मोन डोपामिन बढ़ता है और उत्तेजक-एहसास ब्रेन के मेमोरी-सेन्टर हिप्पोकैम्पस मे फीड हो कर इसकी तलब पैदा करता है।

यौन-कल्पना या सेक्सुअल-फैंट्सी यदि सजग व संयमित है, तो यह सामान्य है क्योंकि फैंट्सी या कल्पनानंद मानव-मन का स्वभाव है। परन्तु यदि इससे व्यक्तिगत, अकादमिक,व्यवसायिक व सामाजिक जीवन दुष्प्रभावित होने लगे तो मनोविकार रूप में इसकी पहचान व जरूरी है। इस लत के नशाखोरी, जुआखोरी जैसे डोपामिनर्जिक लत मे बदलने तथा अवसाद,उन्माद, सुसाइड या होमिसाइड का भी रिस्क होता है । सामयिक रील-इंड्यूस्ड सेक्सुअल-फैंट्सी डिसऑर्डर विषयक जागरूकता वार्ता में यह जानकारी जिला चिकित्सालय के मनो परामर्शदाता डा आलोक मनदर्शन ने दी ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya