-2027 में प्रदेश से होगा भाजपा का सफाया, सपा की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकारः पारसनाथ यादव
अयोध्या। शुक्रवार को शहर के गुलाब बाड़ी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग की मासिक बैठक एवं मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन पांडे व विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय कहा कि पिछड़े दलित समाज के लोग अब भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से ऊब चुके है। भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कहा आज तक पूरा नहीं किया।
आज पूरे प्रदेश में पिछड़ों दलितों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ रहा है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पिछड़े वर्ग के जिलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा ने नौजवानों की फ़ौज तैयार कर ली है। जो 2027में जनपद अयोध्या की पाँचो सीटों पर पिछड़े और दलित समाज को जोड़कर एवं जो पीड़ित समाज है उनको साथ लेकर भारतीय जनता पार्टी को मुँह तोड़ जवाब देंगी। प्रदेश की महान जनता सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में हमारे सभी साथी दिन रात मेहनत करके समाजवादी पार्टी को मज़बूत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन बसंत लाल चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में अजय वर्मा,अनमोल शर्मा, तिलकराम, अलगू लोधी,नवीन मौर्य, अनिल विश्वकर्मा,रमाशंकर, रवि शर्मा, जनकलाल वर्मा,हरि किशन यादव,शुभम चौरसिया,अमन वर्मा, रामकिशोर पाल, अमरनाथ पाल, राम नाथ कोरी, विश्वजीत यादव, विजय यादव,अनंतराम, कृष्ण कुमार चौहान,श्रीनाथ यादव,रजनीश यादव आदर्श चौरसिया,धर्मेंद्र शर्मा,राजेश मौर्य,सुनील विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।