मण्डलायुक्त ने की सम्भागीय परिवाहन प्राधिकरण की बैठक
अयोध्या। मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्भागीय परिवाहन प्राधिकरण की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपद मुख्यालय से 16 किमी से परिधि तक चलने वाले टेम्पो व टैक्सी की संख्या बढ़ाई जाए तथा स्थाई परमिट को स्वीकृत करने की अवश्यक कार्यवाही किया जाये जो स्वीकृत परमिट संबंधी वाहन आवश्यक शर्तो पालन नहीं करते उनको चेतावनी देते हुए अगाह किया जाय तथा नियामानुसार कार्यवाही किया जाये और जिन वाहनो का दो बार चालान हुआ है तथा चालान जमा नहीं किये है उनका परमिट निरस्त करने की भी कार्यवाही किया जाये। जिलाधिकारी ने परिवाहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश किया कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि बिना परमिट का वाहन जनपद/मण्डल मुख्यालय के परिधि में न चलने पाये इससे राजस्व की जहॉ हानि होती होती है वही आम जनमानस को समस्या होती है इस बैठक में आरटीओ सुभाष सिंह कुशवाहा, उप परिवहन आयुक्त अनिल कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी थे।
मण्डलायुक्त द्वारा एक अन्य बैठक में नगर निगम के अधिकारियो के साथ अयोध्या नगर निगम को र्स्माट सिटी बनाने के संबंध में आवश्यक बैठक की गई इसमें मण्डलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियो को कहा कि र्स्माट सिटी योजना के तहत उसके मानको के अनुरूप कार्ययोजना बनाई जाये तथा अपेक्षित कार्यवाही किया जायें। नगर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा अचानक ठंड के कारण रैन बसेरो, अलाव जलाने को भी प्राथमिकता दिया जाये। मण्डलायुक्त ने राजस्व विकास आदि विभाग के अधिकारियों को पूरे मण्डल में ठंडक से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किया जाये तथा सभी ऐसी व्यवस्था करें कि मण्डल के किसी क्षेत्र में किसी आदमी व जानवर को ठंड के कारण मृत्यु आदि न हो सके। इस बैठक में नगर निगम के अलावा नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत आदि के अधिकारियो एवं प्रतिनिधियो ने भाग लिया।