-खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन दो स्कूलों में जाकर मॉनीटरिंग करने के निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के फ्लैगशिप प्रोजक्टों की माह जून 2025 की जारी रैंकिंग के आधार पर विकास कार्य सम्बंधी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी, जिसमें सभी अधिकारियों को बैठक में तैयारी से आने तथा माह के अंतिम सप्ताह में पोर्टल पर डाटा फीड करने के साथ साथ उसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि ई-आफिस पर जिन-जिन कार्मिकों द्वारा अब तक पत्रावली पर संचालन नही किया गया है, उनका फाईल मूवमेंट शीघ्र करवायें। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रगति बढ़ाई जाय, जिससे अधिक से अधिक जनमानस को लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति को प्राथमिकता देते हुये विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जाय तथा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिदिन 02 स्कूलों में जाकर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान जनपद के सभी गौशालयों में पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। किसी भी गौशाला में जलभराव होने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा सामूहिक विवाह योजना के लिए सामान खरीद आदि प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दें, जिससे अंतिम समय में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आयें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद के मोबाइल मेडिकल यूनिट का आकस्मिक निरीक्षण किया जाय।
उन्होंने इसके साथ साथ उद्यान विभाग, कृषि विभाग, एनआरएलएम, मनरेगा, आवास, ग्राम विकास, मनरेगा, जल निगम, पर्यटन, नगर निगम, राजकीय निर्माण निगम, आवास विकास परिषद, सेतु आदि विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुए समय पर डाटा फीड करने के निर्देश दिये। बैठक में बिन्दुवार विवरण जिला अर्थ संख्याधिकारी अशोक कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।