-खाद की समस्या व आवारा पशुओं को लेकर कांग्रेस नेता ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सोहावल। प्रदेश में लगातार खाद की समस्या और आवारा पशुओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा के नेतृत्व में उप-जिलाधिकारी सोहावल को किसानों के साथ ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता और किसानों की प्रमुख माँग में किसानों की धान की फसल की सुरक्षा हेतु पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए ठोस कदम उठाया जाय, आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु सतर्कता बढ़ाई जाय, अपराध रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाय और पुलिस को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जायं।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते इस पर गंभीरता नहीं दिखाई तो यह प्रदर्शन जिले पर घेराव करने को मजबूर होगा। कांग्रेस नेताओं के साथ किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी इस धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे।
जिसमें फ़रीद अहमद ने आवारा पशुओं की बात को गंभीरता से उठाया। इस मोके पर जय करन वर्मा के साथ अम्बरीश पांडेय जिला उपाध्यक्ष, फरीद अहमद, दिलीप रावत, आजाद रावत, विवेक वर्मा, ईश्वर लाल वर्मा, राज देव वर्मा, संतोष पासवान, सुरेंद्र यादव, पप्पू यादव, गंगा राम वर्मा आशमा बानो, शहजादी बेगम, राम तीरथ, मंगरू आदि सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।