मसालों की वैज्ञानिक खेती के लिए प्रशिक्षित किये गये किसान
कुमारगंज। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत मंगलवार को अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए मसालों की वैज्ञानिक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो संधू ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे मसाला फसलों की खेती करके अपनी आय में अतिरिक्त वृद्धि हासिल कर सकते हैं वहीं रोजाना की जरूरतों के लिए मसाले की विभन्न फसलों का उत्पादन कर अपने घर के व्यय में कटौती कर सकते हैं। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा स्थानीय परिस्थितियों में बेहतर उत्पादन देने वाली परम्परागत मसालों की किस्में विकसित की गई हैं उनकी खेती वैज्ञानिक विधि से करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 150 किसानों को विश्वविद्यालय द्वारा विकसित हल्दी,धनिया,सौंफ व मेथी के बीज भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में कुलपति का स्वागत अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय ने किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशुपालन डॉ हरनाम सिंह निदेशक प्रशासन डॉ आर के जोशी, डॉ सी एन राम,डॉ अशोक कुमार,डॉ बी बी सिंह,डॉ भगवानदीन,डॉ डी राम समेत महाविद्यालय के वैज्ञानिक व कर्मी उपस्थित रहे।