विस्फोटक पदार्थ से उड़ा जबड़ा, दो गिरफ्तार
अयोध्या। केरल जैसा वाकया राम नगरी अयोध्या में भी सामने आया है। जंगली सूअर के शिकार के लिए सुनसान में आटे के बीच रखें विस्फोटक को चबाने से एक साल का साड़ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ा से व्याकुल बछड़ा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामला जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के गांव दतौली का है। इलाकाई पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि जंगली सूअर का शिकार करने के लिए कुछ लोगों ने दतौली गांव के बाहर आटे के बीच सुतली बम रखा था। जंगली सूअर को चपेट में नहीं आया बल्कि एक लावारिस सांड शकार हो गया। केरल के हथिनी की तर्ज में साड़ ने भोज्य पदार्थ समझ आटे के गोले को खाने के लिए अपने जबड़े के बीच दबाया तो धमाका हो गया और उसका निचला जबड़ा क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।महाराजगंज थाने की पूरा बाजार चौकी पुलिस ने जंगली जानवरो के शिकार के लिए सुतली बम बन रहे 32 वर्षीय सत्यनाम व 35 वर्षीय भोला निवासीगण दतौली को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 14 सुतली बम,160 ग्राम लोहे की छर्री व 75 ग्राम पत्थर की गिट्टी बरामद की है।