राजकीय महिला डिग्री कॉलेज भी जमीन के कारण नहीं बन सका
राजनीतिक उठापटक के बींच टिकरा में किया गया शिलान्यास
13 हेक्टेयर ग्राम समाज की जमीन होने के बावजूद जीआईसी को नहीं मिली जगह
मिल्कीपुर। राजनीतिक उठापटक के चलते इनायतनगर के वाशिंदों का राजकीय इण्टर कालेज पाने का ख्वाब टूट गया है। 19 दिसम्बर 2018 को राजकीय इण्टर कालेज के लिए ग्राम इनायनगर की गाटा संख्या 889 मी रकबा 0.538 हे. अन्य कृषि योग्य बंजर से खारिज करके माध्यमिक शिक्षा विभाग उ.प्र. शासन के निवर्तन पर राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना के लिए पुर्नग्रहण की गयी। परन्तु पुर्नग्रहण की गयी भूमि के बजाय टिकरा ग्राम सभा में राजकीय इण्टर कालेज की स्थापना का निर्णय ही नहीं किया गया वरन शिलान्यास भी कर दिया गया। इस सम्बन्ध में एसडीएम मिल्कीपुर के.डी. शर्मा से इनायतनगर के बजाय टिकरा में राजकीय इण्टर कालेज स्थापना का कैसे निर्णय हुआ की जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि इनायतनगर ग्राम में विद्यालय के लिए जिस भूमि का पुर्नग्रहण किया गया था वहां अधिक संख्या में वृक्ष थे इस लिए भूमि का स्थान बदल दिया गया।
फिलहाल मिल्कीपुर क्षेत्र के टिकरा गांव में स्थापित होने जा रहे राजकीय इंटर कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से आयोजित किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा रहे। मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा के प्रयास से टिकरा गांव में 2 करोड़ 77 लाख 24 हजार रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज स्वीकृत हुआ है। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से राजकीय कालेज के निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया समारोह में पहुंचे सांसद लल्लू सिंह ने क्षेत्रीय विधायक गोरखनाथ बाबा की मौजूदगी में कॉलेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक गोरखनाथ बाबा ने गांव की तीन नन्ही मुन्नी बालिकाओं के साथ शिलान्यास स्थल का भूमि पूजन किया। इसके उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिलान्यास समारोह में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जिताने के लिए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 के चलते आतंकी साजिश को अभी सिंचित करने का काम वहां के नेताओं द्वारा किया जा रहा था। धारा 370 को भारतीय संविधान में वर्ष 1954 में जोड़ा गया था किंतु अब धारा 370 को पूरी तरह से हटा दिया गया है और जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख पूरी तरह से केंद्र के नियंत्रण में रहेगा। आप लोग देखते जाइए हर सत्र में कोई ना कोई नया काम केंद्र सरकार की ओर से किया जाएगा। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री एवं प्रखर वक्ता रही भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख भी व्यक्त किया। समारोह को संबोधित करते हुए गोरखनाथ बाबा ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मिल्कीपुर क्षेत्र शिक्षा के मामले में एक हब बने। उन्होंने धारा 370 हटाए जाने पर सांसद लल्लू सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मिल्कीपुर क्षेत्र अब विकास के नाम से जाना जाएगा। समारोह का संचालन करते हुए मुकेश प्रताप सिंह ने अपने गांव टिकरा में राजकीय इंटर कालेज कॉलेज की स्थापना कराए जाने पर अपने गांव की समस्त जनता की ओर से क्षेत्रीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया। समारोह के दौरान निर्माणाधीन कॉलेज परिसर में सांसद एवं विधायक द्वारा पौध भी रोपित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार, सहायक स्थानिक अभियंता रत्नेश कुमार एवं अवर अभियंता विनय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान कमल नारायण सिंह, जनार्दन मौर्य, महेश ओझा, अजीत मौर्य, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक मिश्रा, रविंद्र पांडे, विजय कुमार सिंह, रामदीन यादव, बच्चू लाल मिश्रा, बब्बू पांडे, अवधेश सिंह, डॉ नरेंद्र तिवारी, ललन सिंह,आकाश जायसवाल, राम यज्ञ वर्मा, अमरेश यादव, मनोज पांडे, जगनारायण सिंह, आशीष सिंह, राजाराम तिवारी तथा शिव बहादुर दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।