शिक्षकों व सैनिकों को दी जा रही विशेष छूट की सुविधा
अयोध्या। चंद्रा हीरो सिविल लाइन में तीन दिवसीय लोन व एक्सचेंज मेले का शुभारम्भ हुआ। यह मेला 18, 19 व 20 अगस्त तक चलेगा। मेले में मुख्य रूप से स्कूटर की खरीद पर 4500 की नगद छूट दी जा रही है इसके अतिरिक्त सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षकों को 2500 रूपये की अतिरिक्त छूट एवं मोटरसाइकिल की खरीद पर 1500 की नगद छूट दी जा रही है।
फैजाबाद में पहली बार मेले में सैनिकों के लिए सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध है। मेला का मुख्य आकर्षण केवल आधार कार्ड और फोटो पर ही मोटरसाइकिल व स्कूटर फाइनेंस किया जा रहा है और किसी कागज की जरूरत नहीं है मेला में हीरो फाइनेंस , श्रीराम फाइनेंस , इंडसइंड बैंक के काउंटर लगे हुए हैं। रविवार को लोन मेले में करीब 10 पुरानी गाड़ी को लेकर नयी मोटरसाइकिल व 3 स्कूटर ग्राहक को दिए गए . मेले में स्कूटर खरीदने के लिया महिलाये विशेष रूप से दिन भर जानकारी करते व नयी स्कूटर खरीदते देखी गई। करीब 72 लोगो ने स्कूटर व मोटरसाइकिल खरीदने की जानकारी ली और गाड़ियां बुक कराई।
One Comment