-श्रृंगी ऋषि आश्रम पर साधु संतों ने मां सरयू का दुग्धाभिषेक व आरती कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गोसाईगंज। श्रृंगी ऋषि आश्रम पर बुधवार से तीन दिवसीय रामलला रक्षाबंधन महोत्सव का आगाज हो गया। कार्यक्रम के पहले दिन तमाम साधु संतों ने मां सरयू का दुग्धाभिषेक और आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित र। श्रृंगी ऋषि आश्रम पर श्रृंगी ऋषि बाबा के मंदिर के सामने माँ शांता का मंदिर बना हुआ है।यहां माता पिंडी के रूप में विद्यमान है।
लोगों का मानना है कि शांता माता रामलला के बहन थी, इसलिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन महोत्सव के साथ ही माँ शांता का रक्षाबंधन लेकर श्रद्धालु अयोध्या जाएंगे। रक्षाबंधन महोत्सव में बाल पोषाहार मंत्री बेबी रानी ,राम जन्मभूमि सचिव चंपत राय, गोपाल राव , कोटेश्वर वर्मा, राम जन्मभूमि पुजारी संतोष तिवारी , हनुमानगढ़ी पुजारी हेमंत दास सहित अयोध्या से आए तमाम साधु संतों ने 21 किलो गाय के दूध से मां सरयू का दुग्ध अभिषेक किया , आरती उतारी और शंखनाद के साथ रक्षाबंधन महोत्सव का शुरुआत हुआ।इस दौरान रक्षाबंधन पूजन भी किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल से आई बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।उक्त अवसर पर बाबा राम प्यारे दास , महेंद्र गोस्वामी, शशि प्रभा, उदयभान गुप्ता, सियाराम वर्मा , सुभाष सिंह, ध्रुव गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।