0- 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं होगा टीकाकरण
रुदौली। रुदौली के भेलसर गांव में सोमवार को मिशन इंद्र धनुष अभियान 2.0 का दूसरा चक्र प्रारंभ किया गया । अभियान की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव के सुपुत्र आलोक चन्द्र यादव ने फीता काटकर व बच्चों को दवा पिलाकर किया। अभियान में पहले चक्र में छूटे 0से 5 वर्ष तक सभी बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।यह पूरे जनपद में सघन रूप से चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।इस अवसर पर आलोक चन्द्र यादव ने कहा लोगों को जागरूक करने के लिए परिवार और समुदाय से संवाद स्थापित करना जरूरी है, क्योंकि जब तक परिवार को टीकाकरण का महत्व नहीं बताया जाएगा तब तक लोगों में जागरुकता और गंभीरता नहीं आएगी। वही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय मोहन ने बताया कि पिछले अभियान में अयोध्या जनपद प्रदेश में दूसरे नम्बर पर था ।इस बार पूरा प्रयास किया जा रहा है कि प्रदेश में अयोध्या को प्रथम स्थान प्राप्त हो।उंन्होने बताया कि पूरे जनपद में 795 सत्र आयोजित किये जाने है।पूरे जनपद में 0 से 5 वर्ष के 2243 बच्चो व 590 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने के लिए चिन्हांकित किया गया है।इस अवसर पर भाजपा नेता दिनेश यादव भेलसर प्रधान प्रतिनिधि मो अनीस,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ देव,विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस एमओ डॉ नीरज सिंह,यूनिसेफ प्रतिनिधि डॉ सुजीत, सीएचसी रुदौली अधीक्षक डॉ पीके गुप्ता, विश्व स्वास्थ्य संगठन के पर्यवेक्षक सुदीप,कौशेलेन्द्र ,भावना,गीता सिंह ,मिथलेश ,मो अरशद बीडीसी,मो मेराज सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।