-सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव हुए शामिल, किया दर्शन पूजन
अयोध्या। चैतराम नवमी के अवसर पर सिद्ध पीठ संकट मोचन हनुमान किला में बुधवार से नौ दिवसीय श्री सीताराम नाम महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। महायज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा के उपरांत वेदी पूजन मंडप प्रवेश वह पंचांग पूजन किया गया। अरणी मंथन से गुरुवार को यज्ञ कुंड में अग्नि देव का प्रकाटोत्सव होगा और आहुतियां डाली जाएगी।
इस महायज्ञ के आयोजक महंत परशुराम दास ने बताया कि परम पूज्य बर्फानी दादा आशीर्वाद से राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के संकल्प के साथ शुरू हुए महायज्ञ को विश्व कल्याण के लिए जारी रखा गया है। 12 वर्षों से जन्मोत्सव पर चल रहे श्री सीताराम नाम महायज्ञ में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव हुए सम्मिलित किए दर्शन पूजन एवं आरती। महायज्ञ में प्रतिदिन डाली जाएंगी 21000 आहुतियां। महायज्ञ के साथ प्रतिदिन अन्य क्षेत्र और विशाल भंडारे का होगा आयोजन जिसमें अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु पा सकेंगे प्रसाद।
इस महायज्ञ में श्री राम कथा मर्मज्ञ चंद्रांशु जी महाराज, महंत विनोद दास महंत आंनद दास,सपा के पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, डॉ एम पी यादव , सपा के वरिष्ठ नेता मनोज जयसवाल, श्री चन्द्र यादव धर्मवीर वर्मा मंसाराम वर्मा ललित यादव सहित सैकड़ों लोग हुए सम्मिलित।