-महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह ने दिया धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र खोलने का सौगात
अयोध्या। एनसीसी आर्मी विंग के बटालियन मुख्यालय का हुआ लोकार्पण। भारतीय सेना तथा एनसीसी कैडेट्स एलुमनाई के सहयोग से बने 65 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी मुख्यालय भवन का लोकार्पण डायरेक्टर जनरल एनसीसी ले० जनरल गुरबीर पाल सिंह (परम विशिष्ट सेना मेडल, अति विशिष्ट सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल) दिल्ली ने किया। डी.जी. एनसीसी ने इस अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का संदेश “एक पेड़ मां के नाम“ देते हुए मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
बताते चलें कि इसके पूर्व जनपद का बटालियन मुख्यालय सिविल एरिया में किराए के बिल्डिंग में चलता था तथा एरिया प्रतिकूल तथा सीमित होने के कारण कैडेट्स के प्रशिक्षण में अधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। परन्तु 65 यू.पी. बटालियन के वर्तमान कमाण्डिंग ऑफीसर कर्नल एम.के.सिंह के अथक प्रयासों से रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से पंचमुखी महादेव मंदिर गुप्तारघाट कैण्ट के बगल 18 नम्बर के लाल बंगला सहित लगभग 10 एकड़ भूमि एनसीसी मुख्यालय बनाने के लिए आवंटित कर दिया गया।
निर्माण कार्य हेतु एनसीसी एलुमनाई के वरिष्ठ सदस्य व्यावसायी रूपेश ओझा, उद्योगपति पवन जीवानी, डॉ०पूजा सिंह, जय शंकर त्रिपाठी, ईंट भट्ठा संघ के अध्यक्ष तथा अवध इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अतुल सिंह, भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक डॉ. अवधेश वर्मा, सनबीम स्कूल के प्रबंधक ब्रिजेन्द्र यादव आदि ने आगे बढ़कर सहयोग किया। इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते समय महानिदेशक एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल श्री सिंह ने कहा कि मंत्रालय से बात करके जनपद अयोध्या के एनसीसी मुख्यालय को “धनुर्विद्या प्रशिक्षण केंद्र“ खोलने के लिए अतिरिक्त भूमि आवंटित कराई जाएगी जिससे जनपद के एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर जिले, राज्य तथा देश का नाम रौशन कर सकें।
एलुमनाई के सदस्यों को स्मृत चिन्ह भेंट करते हुए डी.जी. एन.सी.सी ने कहा कि आप लोगों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा तथा एलुमिनाई को देशभर में मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर ए.डी.जी एन.सी.सी उत्तर प्रदेश मेजर जनरल विक्रम कुमार, ग्रुप कमांडर प्रयागराज ब्रिगेडियर यू.एस.काण्डिल, ग्रुप कमांडर कानपुर ब्रिगेडियर एस. रौतेला, 146 ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर निशान्त सनवाल, वरिष्ठ ए.एन.ओ मेजर ज्ञानेश्वर शुक्ला, कैप्टन मनीष सिंह सहित सभी ए.एन.ओ. ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे।