अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत का 59वां प्रांत अधिवेशन शनिवार को के टी पब्लिक स्कूल में शुरू हुआ। अधिवेशन की शुरूआत ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के एस सुबैया ने किया। इस दौरान प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में पूरे प्रदेश भर से दो हजार विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष एस० सुबैय्या ने कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्नता हैं की इस बार का अधिवेशन श्रीराम की नगरी अयोध्या में हैं। उन्होंने कहा कि छात्रहितो में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद का कार्य सराहनीय है विद्यार्थी परिषद् का हर एक कार्यकर्ता हर पल भारत को विश्वगुरु बनने मे प्रयासरत रहता हैं। सांसद लल्लू सिंह ने सभी अतिथियों ओर छात्रों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा की यह अधिवेशन पूरे भारत में संदेश देने का काम करेगा और साथ ही श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या की एकता का एक दृश्य समूचे भारत को एक संदेश होगा।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने विद्यार्थी परिषद में कार्यकर्ता के तौर पर बिताए हुए पलो को साझा किया। मंच पर डिजिटल इंडिया चेयरमैन ओमकार राय, प्रान्त अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, प्रान्त मंत्री अवध राहुल वाल्मीकि, डॉ० आर०के० सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन के उपरांत प्रांत मंत्री राहुल द्वारा पिछले एक वर्ष का प्रतिवेदन रखा। इस मौके पर नए प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला व प्रांत अध्यक्ष डॉ सर्वेश सिंह को निर्वाचित किया गया। इस दौरान अभिलाष , राहुल दीक्षित , बृजेश वर्मा , अंकुर सिंह , आदि उपस्थित रहें।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad एबीवीपी के 59वें प्रांतीय अधिवेशन का हुआ शुभारम्भ
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …
One Comment