अयोध्या। शहर क्षेत्र के रीडगंज इलाके में गुलाब बाड़ी मैदान के सामने स्थित स्टार बेकर्स एन्ड रेस्टोरेंट शॉप का उद्घाटन नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद ने शनिवार को फीता काटकर किया उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राशिद ने कहा कि स्टार ग्रुप फैजाबाद अयोध्या की यह नई ब्रांच है जो शहर क्षेत्र के ग्राहकों को बेहतरीन किस्म से बने बर्गर पिज्जा बिस्किट पेटीज बर्थडे केक के अलावा फास्ट फूड के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को एक ही स्थान से खरीदने का अवसर प्रदान करेगी उन्होंने इस नई स्टार बेकरी की तरक्की की कामना भी की इस मौके पर स्टार बेकर्स के प्रोपराइटर मोहम्मद सलीम ने चेयरमैन भदरसा मोहम्मद राशिद का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया उद्घाटन अवसर पर इकबाल अहमद मोहम्मद शोएब मोहम्मद रईस मोहम्मद तारिक डॉ इसरार शकील अहमद अकील अहमद अंकित अरोड़ा सौरभ अरोड़ा पवन सिंह आशीष के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे गुलाब बाड़ी मैदान के सामने स्टार बेकरी खुल जाने से अब स्थानीय ग्राहकों को चौक का चक्कर लगाने से आसानी मिलेगी।
28