अयोध्या। ककरही बाजार में संजीवनी क्लीनिक का डॉक्टर सीपी शुक्ला ने फीता काटकर समारोह पूर्वक उद्घाटन किया। क्लीनिक के डॉ सुमन मिश्रा ने बताया यहां पर महिलाओं संबंधित बीमारियां परिवार नियोजन वह टीकाकरण संबंधित सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी उद्घाटन के अवसर पर डॉ सीपी शुक्ला प्रबंधक सरजू मेडिकल सेंटर नियावां ने डॉ. सुमन मिश्रा को तुलसी का पौधा देकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का एक संदेश दिया स डॉ. सीपी शुक्ला ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मलिन बस्तियों में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक की क्लीनिक जगह-जगह खोलकर इसको बढ़ावा दिया जाए क्योंकि इस तरह की क्लीनिक खोलने से लोगों को कम पैसे में इलाज और हानिकारक चीजों से बचाया जा सकता है। यह पद्धति ऐसी ही चिकित्सा पर आधारित है उद्घाटन के अवसर पर राकेश दत्त मिश्रा जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा डॉ गौतम गुप्ता डॉ. एस के पांडे डॉ. अनिल वर्मा डॉ राकेश कुमार वर्मा डा पारसनाथ जायसवाल डॉ संतोष वर्मा डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा सुधाकर सिंह संजीत उपाध्याय डॉ. साबिर अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Tags ayodhya Faizabad उद्घाटन संजीवनी क्लीनिक
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …