अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोरखपुर के दराबगंज ओवरब्रिज के पास स्थित राज साड़ी सेंटर एंड गिफ्ट कलेक्शन व शूज सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को पूजा पाठ के माध्यम से हो गया। इस शाप के प्रोपराइटर मानवेंद्र प्रताप गुप्ता ने बतायाl कि इस नवीनतम शॉप में समस्त प्रकार की मल्टी साड़ियां ,सलवार सूट, शर्ट और टीशर्ट जींस आदि के अलावा गिफ्ट के हर तरह के सामान उपलब्ध होने के साथ ही जूते और चप्पल ब्रांडेड कंपनियों के उपलब्ध है। श्री गुप्ता ने शहर व आसपास के नागरिकों से सेवा का अवसर देने की अपील की है। उद्घाटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गयाl उद्घाटन अवसर पर शॉप के प्रोपराइटर राज गुप्ता ,मनीष प्रताप, मधुर प्रताप ,मुकुल प्रताप, अंजू गुप्ता, रितु गुप्ता ,सत्यम के अलावा स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
राज साड़ी सेंटर, गिफ्ट कलेक्शन व शूज सेंटर का शुभारंभ
31
previous post