अयोध्या। जैन समाज की शोभा यात्रा अयोध्या के जैन मंदिर से निकली। शोभायात्रा की शुरुवात विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि रामनगरी अयोध्या में आस्था व विश्वास श्रद्धालुओं के मन में परिलक्षित होता है। सरकार ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए कई काम किये है।
उन्होने कहा कि अयोध्या को पयर्टन नगरी के रुप में विकसित करने के लिए योजनाओं की श्रखलाओ के माध्यम से वृहद स्तर पर प्रयास किया गया है। योजनाओं की सफलता का यह प्रमाण है कि यहां विदेशी सैलानियों में आमद बढ़ी है। इस अवसर पर अंकित जैन, सोमिल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad जैन समाज की शोभायात्रा
Check Also
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग
-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …
3 Comments