रुदौली। रौजागांव चीनी मिल के पेराई सत्र 2019-20 का शुभारम्भ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ,क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव,उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह,जिला गन्ना अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह मिल यूनिट हेड निष्काम गुप्ता,अतिरिक्त महा प्रबन्धक (यांत्रिक) मनोज त्रिपाठी ,एसडीएम विपिन सिंह ,सीओ रुदौली डॉ धर्मेन्द्र यादव के द्वारा रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ आचार्य पंडित रमोज चतुर्वेदी ने कराया । इस अवसर पर मिल के यूनिट हेड निष्काम गुप्ता ने कहा कि रौजागांव मिल को कृषक साफ सुथरा व ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें तथा समिति कृषको को जिस प्रजाति की गन्ने की पर्ची दे उसी प्रजाति का गन्ना मिल का आपूर्ति करे। उन्होने बताया कि चीनी मिल मोबाइल पर पर्ची के आये एसएमएस से भी गन्ने की तौल किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है। पेपरलेश पर्ची की दिशा मे मिल कार्य कर रही है। कागज की तौल पर्ची न होने पर गन्ना किसान मोबाइल के एसएमएस से गन्ने की तौल करा सकते है। यह सुविधा मिल गेट के साथ वाहय केन्द्रो पर भी किसानो को मिलेगी। उन्होंने शरद कालीन गन्ना बोआई मे उन्नतिशील अगेती और अधिक पैदावार देने वाली प्रजातियो के गन्ना बुआई करने का किसानो से आवाहन किया । उन्होने कहा मिल मे किसानो के लिए गन्ने का बीज भी उपलब्ध है। बेसिक कोटा और सटटा से अधिक गन्ने वाले किसानो की गन्ना आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है ।इस अवसर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजागांव संजय सिंह, गन्ना सचिव गनौली समिति दीपक कुमार , अध्यक्ष गन्ना विकास समिति गनौली महराज बक्स सिह,दरियाबाद बाराबंकी के अध्यक्ष मैकू लाल यादव, चीनी मिल के महा प्रबन्धक (गन्ना)इकबाल सिंह,उप महाप्रबन्धक जितेन्द्र सिह, सहायक महा प्रबन्धक राजीव श्रीवास्तव महाप्रबन्धक वित्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल सिह, राम औतार, अजीत राय, मोहम्मद नदीम, मो. मुस्लिम, सरवन गुप्ता,किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दूवे, सहित काफी संख्या मे क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।
8
previous post