-तिरंगा यात्रा, गोष्ठी, झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए आयोजित
अयोध्या। जिले के सभी विकासखण्डों में आजादी के अमृतमहोत्सव के तहत चलने वाले कार्यक्रमों का उद्घाटन हुआ। इसमें तिरंगा यात्रा, गोष्ठी, झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। पूरा ब्लाक में कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आयोजन समिति के संयोजक अवधेश पाण्डेय बादल मौजूद रहे। उन्होने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के लिए अनगिनत वीरों ने बलिदान दिया। लेकिन तत्कालीन अंग्रेज इतिहासकारों ने बहुत सारे मिथक हमारे सामने रखे जिसके कारण समाज में जो विमर्श बना वह अत्यंत भ्रामक व असत्य है। हमें सही इतिहास समाज के सामने लाना चाहिए।
उन्होने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर यह वर्ष हमारे लिए सिंहावलोकन का अवसर है। हजारों ऐसे अज्ञात, गुमनामी क्रांतिकारी है जिन्हें इतिहास के पृष्ठों में उचित स्थान नहीं मिला। उनको स्मरण करने का अमृत अवसर है। बीकापुर ब्लाक मुख्यालय में केदार पाण्डेय के संयोजन, विष्णुनगर रमपुरवा मंदिर शाहगंज में महेश उपाध्याय, मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर आकाश सिंह, अमानीगंज के अमरगंज में भानु गोस्वामी, मया ब्लाक मुख्यालय में ओम प्रकाश सोनी, पूरा ब्लाक मुख्यालय में अमित तिवारी, तारुन में प्रेमजी, मसौधा जनजागरण विद्यालय रानी बाजार में रजनीश जी व सोहावल ब्लाक मुख्यालय में सुरेन्द्र जी के संयोजन में अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया गया। करीब एक माह तक चलने वाले अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के तहत बृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।