अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा बुधवार को 15 दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता की 16 सदस्यीय पुरूष टीम शिविर का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव और क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो0 एम0 पी0 सिंह ने कैम्प के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। शिविर प्रबंधक डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि गत वर्ष नॉर्थ जोन खो-खो प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय की टीम स्वर्ण पदक विजेता रही थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशन में यह शिविर लगाया जा रहा है जिसमें सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है। इस शिविर के आयोजन से खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निखारने का प्रयास करेंगे। डॉ0 वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतर विश्वविद्याललीय खो-खो पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता 3 नवंबर को देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब में होनी है इसमें अवध विश्वविद्यालय की टीम भी प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर डॉ0 राजेश पांडेय कर्मचारी संघ अध्यक्ष, देवेन्द्र वर्मा और विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
खो-खो प्रतियोगिता की 16 सदस्यीय पुरूष टीम शिविर का उदघाटन
27