अयोध्या। उपहार की वस्तुए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फतेहगंज चौराहे कि निकट गिफ्टारियम शॉप का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। इस मौके पर शॉप के मालिक राजेश कुमार भी मौजूद रहे। शॉप में नावेल्टी खलौना, स्पोर्ट व बर्थडे आइटम तथा स्टेशनरी आदि उपलब्ध रहेगा। उद्घाटन के अवसर पर माखनलाल अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, रीता गोयल, रीना बांग्ला, सोनाक्षी खेमका आदि मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …