गोसाईगंज । पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट के मामले में एक और वांछित दस हजार के इनामी को गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त पल्सर, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ लूट का आठ हजार दो सौ रुपया बरामद किया है। पकड़ा गया वांछित संदीप कुमार करमपुर उसरा थाना अकबरपुर कोतवाली अम्बेडकरनगर बताया गया है । गत 11 मई को सेवा केंद्र जोगापुर के संचालक रविकांत से पल्सर सवार तीन लुटेरों ने 100000 रूपये लूट कर फरार हो गए थे। लूट कांड में हरीओम सिंह आसोपुर हारून रसीद बगिया थाना अलीगंज अम्बेडकरनगर व लल्लू उर्फ रणजीत निवासी अशरफपुर बरवा थाना अहिरौली अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि संदीप रवि गौतम जितेंद्र कुमार फरार चल रहे थे । सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि फरार इन तीनों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आज सुबह संदीप को मजगवां के पास गिरफ्तार किया। फरार रवि गौतम व लल्लू उर्फ रणजीत की तलाश की जा रही है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj इनामिया बदमाश को पुलिस ने तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
Check Also
डाक बंगले के पुराने खंडहर में मिला युवती का शव
-शव की वीभत्सता को देखते हुए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने की कही बात गोसाईगंज। …