Breaking News

सपा सरकार में राशन का पैसा माफिया तो बसपा के समय में खा जाता था हाथी : योगी

-गोसाईगंज में प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन में किया जनसभा को सम्बोधित

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोसाईगंज की भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के समर्थन जनसभा को सम्बोधित किया। जनसभा के दौरान भारी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहे। जनसभा के दौरान उन्होने जमकर सपा बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। सपा सरकार में हुए 700 दंगे बसपा में 300 दंगों का जिक्र किया। राम मंदिर से लेकर सरकार की चल रही योजनाओं तथा आगामी योजनाओं को बताया। जनसभा के दौरान उन्होनें कहा कि गोसाईगंज की अयोध्या की महत्वपूर्ण सीट है। आपकी भावना के अनुरूप भयमुक्त, दंगा मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश के साथ विकास की योजना लाए, इसलिए 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मया बाजार में आपसे सर्मथन मांगा था। आप सभी के सर्मथन से भाजपा ने जो कहा करके दिखाया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए रामभक्त 500 वर्षों से संघर्षरत थे। जब भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार बनी सभी बाधाओं को दूर कर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। क्या राम मंदिर का निर्माण सपा , बसपा या कांग्रेस करा पाते। ये कौन कर रहा है। केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है इस कारण यह सब हो रहा है। जिस तेजी से राम मंदिर का कार्य चल रहा है 2023 तक मंदिर का निर्माण पूर्ण हो जाएगा। तो अयोध्या विश्व की सबसे सुंदरतम नगरी होगी।

उन्होनें कहा कि क्या 2017 के पहले बिजली मिलती थी 2017 के बाद बिजली मिल रही है। बिजली देने में कोई भेदभाव नही हो रहा है। 2017 के पहले बिजली भी धर्म के आधार पर दी जाती थी। ईद और मोहर्रम है तो बिजली आती थी। आज बिना भेदभाव बिजली दी जा रही है। क्या 2017 के पहले राशन मिलता था अब डबल इंजन की सरकार है तो डबल राशन भी मिल रहा है। साथ में दाल, रिफाइन्ड व नमक भी मिल रहा है। सपा की सरकार में यह पैसा माफिया खा जाते थे। बसपा के समय में हाथी खा जाता था। उन्होनें कहा कि अयोध्या जनपद में 50 हजार गरीबों को आवास दिया गया है। हर गरीब को शौचालय दिया गया है। जहां बिजली नही थी वहां बिजली पहुचाने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना का फ्री में टेस्ट, फ्री वैक्सीन मिल रही है। अगर आप ने वैक्सीन ली है तो आप भी कोरोना के खिलाफ लडाई के प्रतीक है। यही वैक्सीन सपा, बसपा की सरकार होती तो बिक गई होती।

उन्होनें कहा कि अयोध्या में दुर्गा पूजा का जुलूस रोक दिया जाता था। आज यूपी में दंगा नही होता है क्यों कि अगर कोई दंगा करेगा तो भरते-भरते सात पीढीयां थक जाएंगी। दंगा मुक्त, भय मुक्त, अपराध मुक्त परिवेश भाजपा सरकार ने दिया। अभी सरकार फ्री राशन दे रही है। सरकार ने तय किया है कि उज्जवला गैस के पात्रों को हर होली दीपावली मुफ्त गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा उपलब्ध कराई जाएगी। बेटी के जन्म के समय मिलने वाली धनराशि को 15 हजार से बढा कर 25 हजार किया जाएगा। शादी के लिए 51 हजार का अनुदान मिलता है जो बढ़ा कर एक लाख किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पहले नौकरी निकलती थी तो सैफई परिवार वसूली करने निकल पड़ता था फिर उस पर स्टे लग जाता था। आने वाले 5 सालों में हर घर में एक नौकरी या स्वरोजगार के साधन सरकार उपलब्ध कराएगी। 1 करोड़ टैबलेट स्मार्ट फोन दिए गए है आने वाले समय में 2 करोड़ दिए जाऐंगे। अयोध्या विश्व की सुंदरतम नगरी बन रही है उसमें गोसाईगंज का योगदान होना चाहिए। सरकार बीजेपी की बन रही है लेकिन वह सरकार दमदार होनी चाहिए।

प्रत्याशी आरती तिवारी ने कहा कि विकास और षड़यंत्र के इस चुनाव में आपकों तय करना है कि आप किसके साथ है। विपक्षी में पूर्णतया हताशा है। इसलिए वे षड़यंत्र कर रहे है तथा जनता में भ्रम फैला रहे है। जनता में सरकारी योजनाओं के प्रति उत्साह है। भेदभाव रहित समाज की स्थापना भाजपा सरकार में ही हो सकती है। भाजपा सरकार में भय मुक्त, अपराध मुक्त तथा दंगा मुक्त परिवेश का निर्माण हुआ है। इस अवसर पर, प्रदेश सह प्रभारी सत्या कुमार, जिला प्रभारी जमुना प्रसाद द्विवेदी, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व सांसद हरिओम पाण्डेय, युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशा राम निषाद, अवधेश पाण्डेय बादल, राम केवल वर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख फयाराम वर्मा, दिनेश वर्मा, कप्तान सिंह, दान बहादुर सिंह, अशोक सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अवध विवि की स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षा 03 दिसम्बर से

About Next Khabar Team

Check Also

हनुमान मंदिर की बाधा दूर, जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण

-नए मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन, पांच माह में पूरा करने का लक्ष्य गोसाईगंज …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.