-मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में आई 277 शिकायतें पांच का हुआ निस्तारण
मिल्कीपुर। संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।मिल्कीपुर तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
समाधान दिवस में थाना कुमारगंज क्षेत्र के सिधौना नाथगंज निवासी शैलेंद्र जयसवाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए डीएम को बताया है कि बीते 10 अप्रैल की रात लगभग 9ः40 बजे अपने कमरे पर जा रहा थे तभी गौतम उपाध्याय अपने तीन साथियों के साथ जान से मारने के लिए दौड़ाया था जिसकी शिकायत पुलिस व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत किया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
अमानीगंज क्षेत्र के तिन्दौली गांव निवासी नकछेद मौर्या ने बताया कि बीते दिन हुए तहसील समाधान दिवस में चक मार्ग अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था आज तक अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका। इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह गांव निवासी पीड़ित महिला प्रिया यादव ने अपने साथ घटित घटना के मामले में 1 दर्जन से अधिक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी इस्पेक्टर इनायतनगर अमरजीत सिंह व हल्का दरोगा अक्षय पटेल द्वारा कार्यवाही ना किए जाने पर बिफर पड़ी और दरोगा व इंस्पेक्टर को कलमुहा कलझौसा और आग लगाकर जलाने के काबिल बताया। पीड़ित महिला के बिगड़े बोल से तहसील में मौजूद फरियादियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है।
इस दौरान विभिन्न फरियादियों ने उन्हें अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी प्रयास करें कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए। उसे बार-बार भटकना न पड़े।दिवस में कुल 277 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व से संबंधित 05 शिकायती प्रार्थना मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए।
एसडीम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष कुमार मौर्य, खंडासा रामबरन, खंड विकास अधिकारी हैरिग्टनगंज , वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।सडीम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष कुमार मौर्य, खंडासा रामबरन, खंड विकास अधिकारी हैरिग्टनगंज , वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।