-हर घर तिरंगा अभियान के तहत मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खरीदा तिरंगा झंडा
अयोध्या। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा डाकघरों में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खरीदारी की इसके बाद छात्राओं में डाकघर कैंपस में ही झंडे के साथ इंडिया लिखकर कथा अशोक चक्र बनाकर तिरंगा को प्रदर्शित किया। इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग मण्डल के अयोध्या व अम्बेडकरनगर के सभी उप डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध करा दिया है जो 25 रु में बिक्री के लिए उपलब्ध है ।
इसके साथ ही ऑनलाइन मांग प्राप्त होने पर उन्हें ग्राहकों के आवास तक तिरंगा उपलब्ध कराया जा रहा है मेथोडेक्स गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सिरोही पाल ने कहा कि आज तिरंगा के साथ इंडिया लिखकर उत्सव मनाया गया है इससे आम जनमानस में देशभक्ति की भावनाओं में बढ़ावा ।
इस दौरान श्री सिंह ने अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज देश 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए नागरिकों से अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील किया । इस दौरान अयोध्या भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने 1000 राष्ट्रध्वज भी क्रय किया उन्हें प्रवर अधीक्षक पी के सिंह ने 1000 झंडा मुहैया कराया । संजीव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनपद में लाखों झंडे दिनाँक 13 से 15 तक फहराए जाएंगे इस दौरान सुनील तिवारी, बब्लू मिश्रा, आदि मौजूद रहे ।