बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के लुत्फाबाद बछौली के जानकी पुर गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में 9 लोग घायल हो गए घायलों में 6 महिलाएं शामिल है घटना सुबह 7ः00 बजे के आसपास उस समय की है जब बकरी बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई किंतु जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का ज्वालामुखी भीतर ही भीतर धड़क रहा था तू तडाक के बाद लाठिया चटकने लगी हमलावरों का तेवर इतना उग्र हो गया था कि जो भी बचाव में दौड़ा उसको भी हमलावरों ने पीट डाला इस घटना में एक पक्ष से मनीष कुमार पुत्र राजकुमार कांति देवी पत्नी राधेश्याम काजल पुत्री राधेश्याम और प्रेमा देवी पत्नी राधेश्याम सहित अन्य कई लोगों को चोटे आई हैं जबकि दूसरे पक्ष से नीलम पत्नी श्री राम प्रतिमा पुत्री गंगाराम प्रियंका पुत्री श्री राम को गहरी चोटें हैं इस घटना में कंचन देवी पत्नी राजकुमार की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली में अपराध संख्या 494 /18 धारा 147 323 504 506 आईपीसी के तहत आरोपी ओम प्रकाश संजय धर्मेंद्र कुमार राहुल रामराज श्रीमती शोभा सरिता प्रेमचंद और नीलम के खिलाफ बलवा गाली-गलौज मारपीट और जान से मार देने की धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है कंचन देवी के पक्ष के घायलों का बीकापुर सीएससी में मेडिकल परीक्षण और प्राथमिक उपचार किया जा चुका है जबकि दूसरे पक्ष के घायलों के मेडिकल परीक्षण और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें बीकापुर सीएससी में भेजा गया है समाचार प्रेषण तक मेडिकल परीक्षण ना होने की वजह से दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था पुलिस के अनुसार दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है घटना को लेकर गांव में आक्रोष भरा तनाव व्याप्त है।
जमीनी विवाद में मारपीट, 9 लोग घायल
36