सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को सौंपा शिकायती पत्र

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शिकायतें सुनी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्ता परक निस्तारण के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस में प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी के अधिक समय न देने के चलते उन्हें अपनी शिकायत सुनाने पहुंचे कुछ शिकायतकर्ताओं को निराश भी होना पड़ा।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि तहसीलदार कोर्ट पर आदेश की अमल दरामद और पत्रावलियों में आदेश समय से नहीं होता। काश्तकारों को खतौनी की नकल शाम 5ः00 बजे के बाद दी जाती है। जिससे भारी असुविधा हो रही है। प्रभारी मंत्री ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

पूरब गांव निवासी रेनू ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 10 मई को प्रार्थना पत्र देकर आवास की मांग किया था। जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा 1 जून को रिपोर्ट लगाई गई कि सचिव ग्राम पंचायत द्वारा अवगत कराया गया है कि रेनू वर्तमान में पक्के आवास में रह रही हैं। और वह पीएम आवास योजना की गाइडलाइन में नहीं है और वे अपात्र हैं। रेनू ने डीएम को बताया कि हम कच्चे मकान में रह रहीं हैं। हमारे यहां कोई जांच करने नहीं गया है। डीएम ने बीडीओ व एडीओ पंचायत को फटकार लगाते हुए तत्काल जांचकर कार्यवाही का निर्देश दिया।

शिवम गुप्ता और इनायत नगर बाजार वासियों ने प्रभारी मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर बाजार में बने पीले ब्रेकर की ऊंचाई कम कराए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि कोई गाड़ी जाती है तो घरों में तेज कंपन होता है। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को पीएनसी कंपनी से बात कर उचित समाधान कराए जाने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़े  साइकिल सवार को टक्कर मार भाग रही बोलोरो ने बाइक को मारी टक्कर

समाधान दिवस में कुल 198 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। सुनवाई में प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह , पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पांडे बादल व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya