-पीड़ित परिवार को मिली त्वरित सहायता: प्रशासन और ग्राम प्रधान ने संभाला मोर्चा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरब गांव में रविवार शाम करीब 5 बजे हरिवंश के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई।देखते देखते आग ने हरिवंश के पूरे घर व सदाशिव के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।
घटना के समय घर के सभी लोग खेत मे काम करने गए हुए थे।पड़ोस के लोगो ने लपटें उठती देख गोहर लगाई।गोहर सुन गांव के लोग पहुंचे तथा आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद तिवारी ने अग्निशमन विभाग व पशु विभाग को दी।हालांकि जबतक अग्निशमन विभाग के लोग पहुंचते दोनो घरों की सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।घटना में एक गाय,एक बछिया व एक पड़िया गंभीर रूप से झुलस गई।सूचना पर पहुंची पशु विभाग की टीम ने झुलसे मवेशियों के उपचार किया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय लेखपाल सुमित कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे तथा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को दी तथा अपने पास से आर्थिक सहायता भी प्रदान करते हुए कोटेदार को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।पीड़ित परिवार के भोजन व बिस्तर की व्यवस्था ग्राम प्रधान द्वारिका प्रसाद तिवारी ने कराई।सूचना मिलते ही जिलापंचायत सदस्य अंकित पाण्डेय भी मौके पर पहुंच आर्थिक सहायता प्रदान की।