ऽ मिल्कीपुर द्वितीय व रूदौली पंचम सीट पर रिकाउंटिंग की मांग
अयोध्या। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत चुनाव की मतगणना में भाजपा ने सत्ता के दबाव में गड़बड़ी कराई। सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने रुदौली पंचम और मिल्कीपुर द्वितीय में धांधली का आरोप लगाया । रुदौली पंचम की प्रत्याशी श्रीमती मीना गुप्ता और मिल्कीपुर द्वितीय के सपा के बागी उम्मीदवार देवमणि कनौजिया के हवाले से आरोप लगाया कि उक्त दोनों स्थानों पर सत्ता के दबाव में भाजपा के उम्मीदवारों को जिताया गया । रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायतों को नजरअंदाज किया तथा रिकाउंटिंग की मांग भी नहीं मानी और भाजपा के उम्मीदवारों को प्रमाणपत्र दे दिया ।
मीना गुप्ता और देवमणि कनौजिया ने निर्वाचन आयोग से रिकाउंटिंग की मांग की है मांगे न मानी जाने की दशा में कोर्ट में चुनौती दी जाएगी । सपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दबाव में सपा प्रत्याशी को हराने का काम किया गया जिसका पूरी समाजवादी पार्टी विरोध करती है तथा चुनाव आयोग से मांग करती है कि निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए । सपा व्यापारी नेता नंदू गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है इसमें हमारे पार्टी के दो जीते हुए उम्मीदवारों को हराने का काम किया है । समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती हैं पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करा कर सपा के दोनों जीते हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिलाने का काम करें । भाजपा सरकार की इस कृत की घोर निंदा करते हुए मुख्य रूप से जिला महासचिव बख्तियार खान, जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, एजाज अहमद, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृत राजपाल, वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, पारस नाथ यादव, राहुल सिंह, छोटेलाल यादव, पार्षद हाजी असद अहमद ,दानबहादुर सिंह, राम अचल यादव ,ब्रिजेश सिंह चौहान, मोहम्मद शोएब ,जेपी यादव, शिवबरन यादव पप्पू तरजीत गौड, अंसार अहमद बब्बन, अजय विश्वकर्मा, राकेश कुमार, महंत अनिल मिश्रा, महंत बाल योगी रामदास, चंदन सिंह यादव ,घनश्याम यादव, जगन्नाथ यादव, दुर्गेश वर्मा, आदि ।