देवई में हुई मारपीट व बवाल मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में रविवार को देवई गाँव में हुये वर्ग संघर्ष की मारपीट का ताना-बाना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सप्ताह भर से बुना जा रहा था। इस पर की गई अनर्गल और भड़काऊ पोस्ट को डिलीट कर क्षमा याचना मांग ली गई थी। इसके बावजूद कुछ लोगों ने क्षत्रिय समाज के कुछ युवाओं को भड़काया और हमले के लिए उत्साहित किया।

जिन्होंने दुस्साहस दिखाते हुए न सिर्फ घर में घुसकर एक ब्राह्मण परिवार से जुड़े आधा दर्जन लोगों को पीटा और घायलों को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस को भी रोक कर हमले का प्रयास किया। जिससे पुलिस की किरकिरी हुई। मामले में 10 अज्ञात सहित इतने ही लोगों के विरुद्ध पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 24 घंटे के अंदर आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस को तीन आरोपी हत्थे चढ़े हैं। जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

आरोप है कि पंचायत की राजनीति और ड्योढ़ी बाजार क्षेत्र में जातिगत वर्चस्व का दबदबा बताकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाने के लिए सामने आयी। इस घटना की आग सप्ताह भर से सुलग रही थी। एक भड़काऊ पोस्ट पर नाराजगी दिखाते हुए बातचीत के जरिए कुछ लोगों ने न सिर्फ डिलीट करा दिया था।बल्कि एक पक्ष से क्षमा याचना भी कर ली गई थी।

इसके बावजूद एक समाज से जुड़े कुछ लोगों को स्थानीय कुछ लोगों ने प्रोत्साहित कर लड़ाने का काम किया। पुलिस सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए आरोपियों के साथ ऐसे लोगों की भी तलाश में जुटी है। यह आपसी भाईचारे की दरार और आगे ना बढ़े इसके पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना की बहुत बारीकी से छानबीन की जा रही है।

इसे भी पढ़े  आईटीसी मंगलदीप ने भव्य अयोध्या दीपोत्सव पहल में लिया हिस्सा

इसके पीछे जो लोग हैं। वह भी बचेंगे नहीं।बीते 24 घंटे के अंदर नामजद 10 आरोपियों में से तुषार सिंह, लल्लू सिंह और प्रज्वल सिंह तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। अन्य की तलाश कर गर्मी से की जा रही है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya