गोसाईगंज विधायक ने पीएम मोदी के जन्मदिन सेवा सप्ताह पर की गौसेवा
अयोध्या। मया के अमसिन में भाजपा के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गोपूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच गाय की आरती उतारी तथा पूजन किया। पूजन के दौरान कार्यकर्ताओं ने गोसेवा के प्रति अपने समपर्ण भाव के संकल्पों को दुहराया।
विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि सरकार ने गौ संरक्षण व संवर्धन को ध्यान रखते हुए प्रभावी निर्णय लिया है। हमारी संस्कृति में गाय को पूजनीय माना गया है। हमारी विचारधारा समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान की है। सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया जा रहा है। इसके साथ में भाजपा के कार्यकर्ता समाजिक कार्यो में प्राथमिकता के साथ अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए जनता के बीच है। इस अवसर पर अमर बहादुर सिंह गुड्डू, ग्राम प्रधान पिंकू तिवारी, मणीन्द्र शुक्ला, मुनीम वर्मा, मंगल शुक्ला श्याम जी द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।