-जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय मांगपत्र
अयोध्या। 25 जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय के तकनीकी निर्णय के पश्चात उत्तर प्रदेश के 137000 शिक्षामित्र का शिक्षक पद सरकार ने एक झटके में समाप्त कर दिया। जिससे आहत निर्दोष शिक्षामित्रों ने आर्थिक तंगी, अवसाद, मानसिक तनाव और गंभीर बीमारी के कारण 10000 से अधिक शिक्षामित्र काल काल के काल में समा गए।
शुक्रवार को इस अवसर पर सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में जनपद के कोने-कोने से आए शिक्षामित्रों ने अपने दिवंगत साथियों के लिए श्रद्धांजलि सभा अर्पित की और 6 बिंदुओं के मांग पत्र को श्रीमान जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को सौंपने का कार्य किया।
प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने बताया कि 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में 26000 विद्यालय बंद करने पड़े अगर शिक्षामित्र अयोग्य थे तो इतनी बड़ी तादाद में विद्यालय क्यों बंद करने पड़े और यदि योग्य थे तो पुनः उन्हें शिक्षक पद का सम्मान दें। वह उन बंद विद्यालयों को आबाद करने के लिए पहले की तरह अपनी एड़ी चोटी का जोर इस बुढ़ापे में भी लगा देंगे।
इस अवसर पर महिला मोर्चा पदाधिकारी ने कहा कि हम शिक्षामित्र ने सन 2001 से लेकर अब तक अपनी नौजवानी मासूम गरीब बच्चों के लिए न्योछावर कर दी परंतु आज भी हमारा मानदेय एक दैनिक मजदूर से भी कम है। जबकि उत्तर प्रदेश का प्रत्येक शिक्षामित्र प्रशिक्षित एवं स्नातक है। सभा को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष राम प्रगति शर्मा ने बताया कि जिस भीषण गर्मी में विद्यालय का ग्रीष्म अवकाश होता है। उसमें भी शिक्षामित्र को समर कैंप में लगाया गया। जबकि दूसरी ओर 1 लाख से डेढ़ लाख वेतन पाने वाले अध्यापक हिल स्टेशनों पर अपनी मानसिक शांति के लिए निकल चुके थे इस समर कैंप का 6000 रुपए मिलने वाला भत्ता अभी तक शिक्षामित्र के खाते में नहीं पहुंचा।
दूसरी ओर महिलाओं का स्थानांतरण प्रक्रिया विभाग द्वारा जानबूझकर कमजोर कर रखा है। जबकि डायरेक्टर महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि जल्दी पूरा किया जाए। अंत में सभी शिक्षामित्र ने गांधी प्रतिमा के निकट हाथों में कैंडल लेकर नम आंखों से दिवंगत साथियों के लिए को उनकी आत्मा शांत की ईश्वर से अपील की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव मंडल उपाध्यक्ष राम प्रगति शर्मा, राम शंकर, रणजीत तिवारी, शैलेंद्र पाण्डेय, शेषनाथ वर्मा, राम करण भारती, साधना पाण्डेय, कल्पना तिवारी, आशुतोष सिंह, ज्ञान देव पाण्डेय, बबीता पाण्डेय, संजय कलाकार, राम बहादुर, दिवाकर तिवारी, अजीत यादव आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।