-डॉ. आंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट का मनाया गया छठवां स्थापना दिवस
अयोध्या। डॉ आंबेडकर साकेत बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट का छठवां स्थापना दिवस रविवार को डॉ. अंबेडकर बुद्ध विहार चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा माझा बरहटा नेऊरपुरवा में तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति का अनावरण बौद्ध विधि विधान से किया गया। इस मौके पर साकेत बोधी भिक्षु संघ सागर भिक्षुणी धाम मित्र की उपस्थिति में महापारित्रण पाठ हुआ पूजा पाठ करते हुए पूजा वंदना कराई गयी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि दीप नारायन सहनी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। आए हुए सभी अनुयायियों का ट्रस्ट की तरफ से स्वागत किया गया। इस मौके पर नमो बुद्धाय केसरी नंदन विद्यालय के प्रबंधक ध्रुवनाथ यादव, सुग्रीव यादव, संजय यादव मेवालाल गौतम, अर्जुन गौतम, हीरालाल बौद्ध, जगदीश बौद्ध, राजेश यादव साहित सैकड़ां लोग मौजूद रहे।