-मां ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या। जनपद के मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम संबंधों में बाधक बन रही दो माह की मासूम बच्ची की उसकी ही मां ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनीपुर निवासी देशराज ने थाना मवई में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी सतनाम यादव ने मिलकर उसकी दो माह की मासूम पुत्री की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया।
एसपी ग्रामीण बलबंत कुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि पूजा और सतनाम के बीच प्रेम संबंध थे और पूजा गर्भवती हो गई थी। दोनों कुछ महीनों तक मुंबई में साथ रहे, जिसके बाद 12 अगस्त 2025 को गांव लौटे थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि बच्ची की वजह से दोनों की बदनामी हो रही थी और सतनाम ने पूजा को साथ रखने से इंकार कर दिया था।
इसी कारण 19 अक्टूबर की दोपहर दोनों ने कपड़े से गला दबाकर मासूम की हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी बच्ची की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।