-स्थानीय शिल्पकारों के छह लाख से अधिक दीयों का होगा उपयोग
अयोध्या। सोमवार को श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशन में दीपोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष के दीपोत्सव में उपयोग किए जाने वाले दीयों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने जानकारी दी कि अयोध्या जनपद के विभिन्न ग्रामों में कुम्हारों द्वारा लाखों दीयों का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम रानोपाली के श्री सूचित प्रजापति के पास छह लाख, जयसिंहपुर के श्री बृजकिशोर के पास चार लाख तथा नगरिया की श्रीमती पिंकीं के पास एक लाख दीयों की आपूर्ति का आदेश मिला है।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए कि दीपोत्सव-2025 में अयोध्या एवं आस-पास के ग्रामों में निर्मित दीयों को ही प्राथमिकता से खरीदा जाए, ताकि स्थानीय कुम्हारों को रोजगार व प्रोत्साहन मिल सके।
बैठक में मे० प्रतिभा प्रेस एंड मल्टीमीडिया प्रा० लि० के प्रतिनिधि को यह भी निर्देशित किया गया कि उपलब्ध दीयों का उपयोग दीपोत्सव आयोजन में सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी.एन. सिंह एवं धीरज श्रीवास्तव, गुड़ विकास निरीक्षक उमाकान्त गुप्ता, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश दूबे, मे० प्रतिभा प्रेस एंड मल्टीमीडिया प्रा० लि० के प्रतिनिधि तथा स्थानीय दीपक निर्माता राजेश कुमार प्रजापति (जयसिंहपुर, निकट खजुहा कुण्ड अयोध्या) उपस्थित रहे।