-भव्य कार्यक्रम में 251 से अधिक कन्याएं शामिल हुई
मिल्कीपुर।इनायतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुन चौराहे पर बुधवार देर शाम साढ़े सात बजे भव्य कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री बाल मंडली मां शेरावाली दुर्गा पूजा समिति बारुन चौराहा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 251 कन्याओं के पूजन के साथ-साथ भव्य कन्या भोज का भी आयोजन हुआ।
दुर्गा पूजा महोत्सव के महानवमी के दिन आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। सभी श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन नजर आए। कार्यक्रम के आयोजक रोशन गुप्ता ने बताया कि कन्या पूजन में 251 से अधिक कन्याएं सम्मिलित हुईं।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान अजीत मौर्य, दीपक पाठक, राजू गुप्ता, हरिओम कौशल, राजेश गुप्ता, पिंकू मिश्रा समेत बड़ी संख्या में मां दुर्गा के भक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान चौकी प्रभारी अविनाश सिंह, उपनिरीक्षक देवब्रत यदुवंशी समेत कई अन्य पुलिस कर्मी रायबरेली फोरलेन पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने में मुस्तैदी से जुटे रहे।