अयोध्या में हम राजनीति करने नहीं, दर्शन करने आए हैं : आदित्य ठाकरे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या में महाराष्ट्र सदन की जगह के लिए मुख्यमंत्री योगी से करेंगे बात

अयोध्या। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे बुधवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले रामनगर स्थित इस्कॉन मंदिर, फिर हनुमानगढी़ और उसके रामलला के दरबार में दर्शन पूजन किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम जो भी चुनाव में वचन देते हैं, वह सब पूरा करते हैं। चुनाव जीते या हारे, हम अपना वचन पूरा करते हैं। अयोध्या में हम राजनीति के लिए नहीं, बल्कि दर्शन करने के लिए आए हैं।

रामलला का दर्शन कर साधु-संतों से लिया आशीर्वाद

– महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आादित्य ठाकरे ने रामलला का दर्शन के बाद राम मन्दिर निर्माण कार्य को भी देखा इस दौरान उन्होंने गर्भगृह के निशान पर जहां माथा टेका वहीं पावन सलिला मां सरयू की सायंकालीन आरती की। इसके पूर्व उन्होंने अयोध्या के प्रमुख साधु-संतों से मिलकर आर्शीवाद लिया।

संतो से मिलने के दौरान आदित्य ठाकने ने कहा कि राम के साथ अयोध्या के सभी लोगो से हमारा नाता है। हम यहाँ इसलिए दर्शन करने आये है कि हमारे हाथों से अच्छी सेवा हो। इस मौके पर शिवसेना सांसद, मंत्री एकनाथ सिंदे, उपसभापति महाराष्ट्र नीलम गौर, सांसद राजन विचारे, सांसद चंद्रकांत खीरे, सांसद विनायक राउत, पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

शिवसेना ने दिया था पहले मंदिर फिर सरकार का नारा

-अयोध्या में दर्शन पूजन के बहाने राजनीति के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है. भगवान राम हमारी आस्था के केंद्र हैं। साल 2018 में जब मंदिर का निर्माण नहीं शुरू हुआ था। उस समय हमने नारा दिया था कि पहले मंदिर फिर सरकार. इस नारे के बाद भगवान राम के मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया. अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम अयोध्या में किसी राजनीतिक विषय पर बात नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, ईडी की जो पूछताछ राहुल गांधी से हो रही है, उस पर मेरा कहना है कि आज सभी केंद्रीय एजेंसियां प्रचार साहित्य बन गई हैं। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. आदित्य ठाकरे ने कहा कि अयोध्या से शिवसेना का पुराना रिश्ता रहा है. स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे ने राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाई थी, अब उस रिश्ते को हम निभा रहे हैं। इस मौके पर शिवसेना सांसद, मंत्री एकनाथ सिंदे, उपसभापति महाराष्ट्र नीलम गौर, सांसद राजन विचारे, सांसद चंद्रकांत खीरे, सांसद विनायक राउत, पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya