-पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय का मनाया गया स्थापना दिवस, नौ छात्र-छात्राएं सम्मानित
अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय ने अपना “26वां स्थापना दिवस“ धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य शिक्षकों ने पौधरोपण किया और छायादार पौधे लगाए। छात्र-छात्राओं ने अपने उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शनी लगाया जिसका कुलपति ने अवलोकन किया। इस मौके पर कुलपति ने राज्य एवं राष्ट्रीय मंच पर विभिन्न शैक्षणिक एवं साहित्यिक आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नौ छात्रों को सम्मानित किया।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय के शिक्षा एवं अनुसंधान कार्यों से कृषि और पशुपालन में सुधार हो रहा है जिससे किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि भी हो रही है। यह महाविद्यालय पशु चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। कुलपति ने शिक्षा एवं शोध पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में वैज्ञानिकों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है जिससे महाविद्यालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नाम रौशन हो सके।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. पी.एस प्रमाणिक ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी और तभी से यह महाविद्यालय निरंतर पशुपालन के संवर्धन में लगा हुआ है। कहा कि इस महाविद्यालय का पशु अस्पताल भी है जो पशुपालकों और स्थानीय समुदाय को पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर “फार्म बायोसिक्योरिटी“ पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें नियोजेन एनिमल फूड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया के बिजनेस मैनेजर डॉ. विश्वजीत ने फार्म बायोसिक्योरिटी और मानव जीवन में इसके महत्व पर जानकारी दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।