-अवध विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान के दूसरे शनिवार को को कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर स्थित बापू भवन के सामने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक श्रमदान एवं साफ-सफाई का सघन अभियान सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मुख्य परिसर, आईईटी, एमबीए सहित अन्य विभागों में चलाई गई।
कुलपति प्रो0 सिंह ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मन की स्वच्छता के साथ अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखना जरूरी है। बिना स्वच्छता के अच्छे विचार आना असंभव है। इसलिए आंतरिक स्वच्छता के साथ बाह्य स्वच्छता आवश्यक है। कुलपति ने परिसर के समस्त अधिकारियों, विभागाध्यक्षों एवं समन्वयकों से कहा कि स्वच्छता के प्रति अपने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करें।
मुख्य परिसर में कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के स्वैच्छिक श्रमदान के उपरांत आईईटी एवं एमबीए परिसर का जायजा लिया एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। इस मुहिम में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 महेन्द्र सिंह, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 कपिल राना, डॉ0 श्रीश अस्थाना, डॉ0 अर्जुन सिंह, डॉ0 स्वाति सिंह, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 अनिल विश्वा, डॉ0 शैलेन, डॉ0 संदीप कुमार, डॉ0 कपिलदेव, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 चन्द्रशेखर, गिरीशचन्द्र पंत, सुरेन्द्र प्रसाद, बह्मानंद गुप्ता, रामजी सिंह सहित अन्य विभागों के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर साफ-सफाई की।