किसान कल्याण सम्मेलन का हुआ आयोजन
फैजाबाद। अयोध्या विधानसभा के पूराब्लाॅक में हुआ किसान कल्याण सम्मेलन का आयोजन। किसान अन्नदाता है, गांव देश की आत्मा किसान है। किसान की कृषि ही शक्ति है और यही उसकी भक्ति है, किसान भाई जीवन भर मिट्टी को सोना बनाते है, पूरे देश को अन्न, फल, साग, सब्जी आदि कई उत्पाद देते है। देश की प्रगति में किसानों की अहम भूमिका है, देश के सम्पन्न होने के लिए किसानों का सम्पन्न होना अति आवश्यक है। केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा धान समेत 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बंपर बढ़ोतरी की है। उक्त उद्गार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा। अयोध्या विधायक कार्यक्रम में आये हुए किसानों को केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार की किसानों के हित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनायां व उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को बताते हुए आवेदन करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरिभजन गोंड व संचालय पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश मिश्रा ने की।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी वी0पी0सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह, मण्डल महामंत्री मुन्ना दूबे, डाॅ0 ओमप्रकाश सिंह, नन्दकुमार सिंह, गब्बर सिंह, उमाशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, कालिका सिंह, शिवनारायण तिवारी, नवाब सिंह, दिव्यप्रकाश तिवारी, रंजीत मौर्या, रामसुभावन वर्मा, तेजबहादुर निषाद, रामगोपाल मांझी, गुरूप्रसाद सिंह, किसान वर्मा, सन्तराम यादव, राजकरन कनौजिया, देवता प्रसाद पटेल सहित सैकड़ो की संख्या में किसान व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.