-सिन्धी समाज ने होली मिलन समारोह में विधायक को किया सम्मानित
अयोध्या। देश की अर्थ व्यवस्था मे सिंधी समाज का महत्त्व पूर्ण योगदान है । यह विचार भक्त प्रहलाद सेवा समिति की ओर से रामनगर कालोनी मे आयोजित होली मिलन समारोह मे मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि 1947 मे सिंध छोडने के बाद सिंधी समाज देश के कोने कोने मे बस गया और अपनी मेहनत के बलबूते अपने व्यापार को आगे बढाया । आज देश की तरक्की उन्नति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है । समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल सागर व संचालन महासचिव ओमप्रकाश ओमी ने किया।
समारोह की शुरुआत प्रभु झुलेलाल के चित्र पर विधायक ने दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण से किया । समिति ने शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत किया। समर्पण परिवार की संयोजिका नीलम मंध्यान को स्व सुगनामल स्मृति मे शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समाज के सभी मुखिया लोगों का अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया।
समारोह मे व्यापारी नेता चन्द्र प्रकाश गुप्ता,वरियल दास नानवानी,सिंधी समाज के मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, सुशील केशवानी,अशोक मदान, गिरधारी चावला, बुलचंद चुंगलानी,रोशन तोलानी, भीमन दास, धर्मपाल रावलानी, नंद लाल, राजकुमार मोटवानी, हरीश मंध्यान, मोहन मंध्यान,सरल ज्ञाप्रटे,आरके सिंह, विश्व प्रकाश रुपन, राकेश तलरेजा,संतोष रायचंदानी, सुमित माखेजा,संजय मदान, कैलाश लखमानी, शालिनी लखमानी, कशिश चावला, शालिनी राजपाल, माला खत्री, संगीता खटवानी, सपना राजपाल, ममता खत्री, साक्षी वासवानी, कशिश वाधवा ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।