अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बभनगँवा निवासी टेंट व्यवसायी से टेंट लगाने के नाम पर किसी ने खुद को सीआरपीएफ का कमाण्डेन्ट बताकर 57 हजार 500 रूपये ठग लिया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।
बभनगँवा निवासी अरशद खान पुत्र शमशेर अहमद का कहना है कि वह टेंट व्यवसायी है। एक व्यक्ति ने उनको खुद को सीआरपीएफ का कमांडेंट बता फोन किया और पड़ोस के गांव बरवा स्थित विद्यालय में टेंट लगाने की बात कही। शाम को लेकर टेंट लेकर बुलाया और फिर फोन कर पुछताछ की तो इसने सामान लादने की जानकारी दी। फोन करने वाले ने पैसा भेजने के लिए बारकोड माँगा और 1200 रूपये भेजने के बाद इधर-उधर कर पूछता रहा है। इस बीच उनके खाते से 57 हजार 500 रूपये कट गए। पैसा कटने का मैसेज आने पर ठगे जाने की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में ठगी और धोखाधड़ी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
————–