अनावश्यक बाहर निकलने वाली प्रवृत्ति भी काफी कम हो गयी
अयोध्या। पुलिस सख्ती का असर लॉकडाउन पर दिखने लगा है। घर से बाहर निकले वाले जरूरतमंद लोग जहां सोशल डिस्टेंसिग नियमों का पालन कर रहे हैं वहीं अनावश्यक बाहर निकलने वाली प्रवृत्ति भी काफी कम हो गयी है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा वाहनों के चालान करने की कार्यवाही के कारण युवा वर्ग अब सड़कों पर फर्राटा भरते नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। शहर की प्रमुख दवा की दूकान एडवर्ड मेडिकल स्टोर पर सर्वाधिक ग्राहकों की भीड़ होती है क्योंकि यही एकमात्र मेडिकल स्टोर ऐसा है जहां सभी आवश्यक दवाएं मिल जाती हैं। दवा की उपलब्धता के कारण ही एडवर्ड मेडिकल स्टोर पर ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है प्रशासनिक अधिकारियों को जब यह पता चला कि दवा खरीदने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं तो शनिवार को पुलिस ने जमावड़ा किये लोगों को खदेड़ा था और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के कायदे कानून के बारे में जानकारी दिया। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की इस कवायद का परिणाम रविवार को देखने को मिला। लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए अपना नम्बर आने का इंतजार किया और नियमानुसार दवाएं खरीदीं। दूसरी ओर प्रशासन ने होम डिलेवरी न करने वाले अनेक खाद्यान्नों की दूकानों को बंद करवा दिया और उन्हें निर्देशित किया कि अब वह केवल होम डिलेवरी करेंगे काउंटर से खाद्यान्न नहीं बिकेंगे। यही नहीं ठेलों पर सब्जी लेकर गलियों में घूम-घूमकर बेंचने वाले लोगों को भी पुलिस ने खदेड़ा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के अलावां एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने नगर भ्रमण करके लॉकडाउन स्थिति का अवलोकन किया और गली चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। वाहनों के चालान और सीज करने की ताबड़तोड़ पुलिस की कार्यवाही के कारण अब लोग बेमतलब सड़कों पर बैग लेकर नहीं निकल रहे हैं जिसके कारण दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।