-11 व 12 जून को कुल 11 केंद्रों पर आयोजित होगी कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा
अयोध्या। प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों की उत्तर प्रदेश कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा को बैठक आयोजित की गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न महाविद्यालयों में विषयवार सीटों की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 11 व 12 जून को कुल 11 केंद्रों पर आयोजित की जानी है। अभ्यर्थी अभी भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई है। इस दौरान कुलपति ने कहा कि कृषि शिक्षा में रुचि रखने वाले इंटर पास छात्र-छात्राओं के लिए यह सुनहरा मौका है। कृषि शिक्षा में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं।
उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि कृषि शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ग्रामीण छात्राओं के लिए भी कृषि विश्वविद्यालयों से शिक्षा ग्रहण करना एक बेहतर विकल्प है। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करके न केवल अपना भविष्य उज्जवल कर सकतीं हैं बल्कि अन्य लोगों को आय एवं रोजगार के साधन मुहैया करा सकतीं हैं।
कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पाठ्यक्रम का नाम, सीटों की संख्या, परीक्षा केंद्र, प्रवेश परीक्षा की अर्हता, ऑनलाइन आवेदन के लिए परीक्षा फार्म एवं अन्य विवरण उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा-2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुलसचिव ने कहा कि कृषि शिक्षा में विद्यार्थी स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर कृषि के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।
उपकुलसचिव डा. रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा से छात्र-छात्राएं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।
डा. रुद्र प्रताप ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी (कृषि), एमएससी (कृषि) व पीएचडी करके प्रशासनिक पदों के साथ ही कृषि व अन्य सम्बंधित विभागों मे अधिकारी व कर्मचारी के रूप में चयनित हो सकते हैं। इस मौके पर कुलसचिव कार्यालय के अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।