-राममंदिर से कुछ ही दूरी पर नाम बदलकर वर्षों से रह रहा था इनामिया बदमाश
अयोध्या। सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर से कुछ ही दूरी पर नाम व वेश बदलकर रह रहे इनामिया बदमाश को श्रीराम जन्मभूमि थाना पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा। छद्म साधु वेशधारी अपराधी 17 वर्षों से फरार चल रहे थे। गोंडा पुलिस से घोषित इनामिया बदमाश को मुखबिर की सटीक जानकारी पर थाना राम जन्मभूमि पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर सक्षम कोर्ट में प्रस्तुत किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद गोंडा में वर्ष 2007 में हुई महावीर सिंह की हत्या के मामले में विजय वांछित था। जिसके फरार होने पर वर्ष 2008 में आरोपी की संम्पति की कुर्की भी हो चुकी है। गोंडा पुलिस को तभी से अभियुक्त विजय की तलाश थी जो सीताराम दास उर्फ विजय दास के रूप में अयोध्या धाम में रह रहा था। फरार होने की स्थिति में गोंडा पुलिस ने 15000 रुपये का इनाम घोषित किया था। सीताराम दास उर्फ विजय के साथ मुख्य आरोपी संजय उर्फ विजय उर्फ गोविंद सिंह भी गिरफ्तार किया गया है।
अयोध्या के संवेदनशील क्षेत्र यलोजोंन में नाम बदलकर कई वर्षों से रह रहे बदमाशों की अयोध्या में एक तथाकथित रोग विशेषज्ञ के साथ ही कई गणमान्य हस्तियों से अच्छी जान पहचान बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाम बदल कर रहने के दौरान उसके किए गए कार्यों की भी जांच हो सकती है। जांच में सीताराम दास के साथ संबंध रखकर उसका सहयोग करने वाले कई नामों का खुलासा हो सकता है।