-रौनाही के निरीक्षक सहित भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप पर मामला सुलझा
सोहावल। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज बाजार में पन्नी की तलाशी अभियान में निकले प्रवर्तन दल के दस्ते को उल्टे पॉंव भागने पर मजबूर होना पड़ा। कार्यवाही का भय दिखा कर अवैध वसूली की नीयत से दबंगई दिखा रहे दस्ते के लोगों का व्यापारियों ने विरोध किया तो मामला बिगड़ने लगा और दस्ते के साथ आये रौनाही थाने के दो उप-निरीक्षक के भी पसीने छूटने लगे। सूचना निरीक्षक को मिली तो दल बल के साथ स्वयं पहुँचे और कुछ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में गरम माहौल में शांति आयी।
आरोप है पिछले कुछ दिनों से प्रतिबंधित पन्नी की बरामदगी के लिए प्रवर्तन दल के लोगों ने बाजार के कई छोटे ब्यापारियों को निशाना बनाया और बड़ा जुर्माना व कार्यवाही का भय दिखा कर हजारों रुपये की अवैध वसूली किया। बाजार में माल देख वृहस्पतिवार को यही दस्ता छापेमारी के लिए बाजार की एक बड़ी दुकान पर जा पहुँचा तो ब्यापारियों ने दस्ते को आड़े हाथों लिया। जांच से तो रोका ही फर्जी उत्पीड़न की गुहार के साथ स्थानीय भाजपा के नेताओं को बुला लिया
जिला महा मंत्री सरोज जायसवाल व उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डेय सहित ब्यापार मंडल के कई नेता मौके पर जा पहुँचे स इधर पूरी जानकारी जब पुलिस के साथ आये उप-निरीक्षकों ने प्रभारी संतोष कुमार सिंह को दिया तो वह भी दल बल के साथ मौके पर पहुँच गये और ब्यापारियों की ओर से अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराते हुए प्रवर्तन दल के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग होने लगी। अपने को फंसता देख प्रवर्तन दल के लोगों को दबे पांव भागना पड़ा। ब्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि कथित प्रवर्तन दल द्वारा ब्यापारियों का फर्जी उत्पीड़न और अवैध वसूली की जा रही थी। नेताओं और पुलिस के हस्तक्षेप पर उठा विवाद सुलझा लिया गया और प्रवर्तन दल वापस लौट गया।