जेसीबी मशीन से पुनः खोदा गया तालाब
बीकापुर। असरेवा ग्राम पंचायत में तालाब की 13 बीघा लगभग भूमि खतौनी बनाकर 56 वर्षों से जोत बो रहे काश्तकार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब न्यायालय से पुनः तालाब की भूमि दर्ज करने का आदेश पारित हो गया। उसके अनुपालन में तहसील प्रशासन पुलिस टीम के शुक्रवार को पहुंचकर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा जेसीबी मशीन से हटवाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत असरेवा निवासी लल्लन सिंह पुत्र भगवान बली के द्वारा तालाब भूमि गाटा संख्या 565 रकबा लगभग 13 बीघा जो किसी तरीके से खतौनी बनाकर अपने नाम से दर्ज करवा लिया था। 56 वर्षों से उक्त भूमि की जुताई बुवाई कर रहा था।इसी संबंध में बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ( डीडीसी) न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। उक्त न्यायालय से बनी खतौनी खारिज कर तालाब के खाते में दर्ज होने का आदेश पारित किया गया तो स्थानीय तहसील प्रशासन में तहसीलदार दिग्विजय सिंह, हल्का लेखपाल विनोद कुमार पांडेय,तथा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जा को जेसीबी मगाकर हटवा दिया गया।