कैंट थाना क्षेत्र के आरटीओ आफिस के पास हुई दुर्घटना, कार सवार फरार
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के आरटीओ आफिस के पास हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक लग्जरी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया तो लग्जरी कार सवार भी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस लावारिस मिली लग्जरी कार को सहादतगंज चौकी पर ले गई। हालांकि पुलिस की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि लग्जरी कार बिना नंबर की थी और उसमें अवैध शराब रखी गई थी। अनियंत्रित लग्जरी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद लग्जरी कार में सवार सभी आरोपी फरार हो गए। ऐसे में स्थानीय नागरिकों ने कार में रखी हरियाणा मेड शराब को निकाल लिया। पुलिस की पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि लग्जरी कार में तीन अलग-अलग नंबर प्लेट रखी गयी थी और कार के नंबर प्लेट पर कोई भी नंबर अंकित नहीं मिला। आशंका जताई जा रही है कि अवैध शराब को बिहार में खपाने की योजना थी। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि बरामद हुई शराब डेढ़ सौ बोतल है। ऐसे में छानबीन कराई जा रही है और यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है। लग्जरी कार किसकी है। उन्होंने कहा कि कैंट एसएचओ को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।